बगहां के मेहुड़ा गांव में दो घरों में भीषण चोरी, 40 लाख से अधिक की संपत्ति पर चोरों ने किया हाथ साफ

बगहां के मेहुड़ा गांव में दो घरों में भीषण चोरी, 40 लाख से अधिक की संपत्ति पर चोरों ने किया हाथ साफ

Bettiah Bihar West Champaran

बगहां के मेहुड़ा गांव में दो घरों में भीषण चोरी, 40 लाख से अधिक की संपत्ति पर चोरों ने किया हाथ साफ

बगहां से रमेश ठाकुर के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बगहां(पच्छिम चम्पारण)
नगर थाना क्षेत्र के मेहुड़ा गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने संदीप राव और अर्जुन राव के घरों में सेंधमारी कर करीब 40 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चुरा ली। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। नगर थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि दोनों पीड़ितों को लिखित आवेदन देने को कहा गया है। आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संदीप राव के घर के अलमारी और पेटी को तोड़कर चोरों ने करीब 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और 6 लाख रुपये नकद की चोरी कर ली। वहीं, अर्जुन राव के घर से भी लगभग 5 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गई है।

घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। चोरी की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ पीड़ितों के घर पर जमा हो गई। लोग घटना को लेकर आशंकित हैं और पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही इस चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा। चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

लगातार हो रही चोरियों से गांव के लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से रात में गश्ती बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *