मैंनाटांड प्रखंड में बिना योजना का काम कराए 5.82 लख रुपए के गबन के आरोप में प्राथमिकी हुई दर्ज।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मैंनाटांड(पच्छिम चम्पारण)
मैंनाटांड़ थाना के प्रखंड मुख्यालय के पंचायत हाजमा टोला गांव में वर्ष 2021 में बिना कार्य 5.82 लख रुपए का गबन का कर लिया गया है।मामले में वरीयअधिकारी के आदेश पर पंचायत सचिव, कमरुद्दीनअंसारी ने मैनाटांध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी से संबंधित पंचायत सचिव ने संवाददाता को बताया कि योजना संख्या 20 -21हाजमाटोला गांव के वार्ड नंबर 4 में कमल राम के घर से होते हुए मदन शाह के घर तक को मिट्टी भराई एवं फबेर ब्लॉक का निर्माण करना था,लेकिन वार्ड क्रियान्वयन समिति एवं प्रबंध समिति वार्ड नंबर 4 केअध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा बिना काम कराए ही वार्ड के संचालित खाता से राशि की निकासी कर ली गई जो गबन का मामला बनता है।पंचायत सचिव ने 5.82 लख रुपए की निकासी कर विकास योजनाओं का कार्य नहीं करने की बात कही है। मैनाटांड़ थानाअध्यक्ष,राणा प्रसाद ने संवाददाता को बताया कि पंचायत सचिव,कमरुद्दीन अंसारी केआवेदन पर केस दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है।