मुख्यमंत्रीशहरी विद्युत योजना नगर निगम क्षेत्र में टायें-टाए फिश,विद्युत विभाग के पदाधिकारी मूकदर्शक।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
इन दिनों बेतियानगर निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी विद्युत योजना का विस्तार,और इस योजनाअंतर्गत काम की स्थिति लगभग शून्य नजर आ रही है।इसका एक उदाहरण संवाददाता को समाचार संकलन के क्रम में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या एक जमादारटोला में स्टार मैरिज हॉल के पीछे वर्षों से पोल खड़ा कर दिया गया है,मगर उस पोल पर अभी तक तार नहीं दौडाया गया है,ऐसा क्यों?क्या यही मुख्यमंत्री शहरी विद्युत योजना पर काम हो रहा है?संवाददाता को समाचार संकलन के क्रम में वार्डवासियों ने बताया कि विद्युत विभाग के पदाधिकारी की लापरवाही इसमें बरती जा रही है,यह तो सरासर एक जिंदा उदाहरण है।ऐसे निगम निगम क्षेत्र के कई ऐसे वार्ड हैं जहां बिजली कीआपूर्ति अभी तक नहीं की गई है। इस संबंध में संवाददाता ने वार्ड नंबर एक के नगर निगम पार्षद से संपर्क करना चाहा मगर संपर्क नहीं बन सका है इसके बाद बिजली विभाग के कार्यपालकअभियंता से भी संपर्क करना चाहा उनसे भी बात नहीं बन सकी,उस समय उनका मोबाइल बंद था,तभी संवाददाता ने उनको मैसेज करके इस बात की जानकारी दी,मगर अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है
मुख्यमंत्री शहरी विद्युत योजना का इस जिला में कितना प्रतिशत काम हुआ है, या होने की संभावना है,यह भगवान भरोसे है।