अब्दुल कलाम मैंनयुरीटी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कटहरी के सभागार में शनिवार को हुआ फरेशर डे आयोजित।

अब्दुल कलाम मैंनयुरीटी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कटहरी के सभागार में शनिवार को हुआ फरेशर डे आयोजित।

Bettiah Bihar West Champaran

अब्दुल कलाम मैंनयुरीटी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कटहरी के सभागार में शनिवार को हुआ फरेशर डे आयोजित।

साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

साठी (पच्छिम चम्पारण) अबूल कलाम माइनॉरिटी वर्षटीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज साठी कटहरी के सभागार में शनिवार को बीएड प्रथम वर्ष 2025-27 के प्रशिक्षु छात्रों के सम्मान में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर समी उर्रहमान ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के सचिव हफिजुर रहमान ने कहा कि आपके अभिभावक कड़ी मेहनत के बाद पैसा इकट्ठा कर आपका नामांकन कराते हैं। इसे सफल बनाना आपका दायित्व है। महाविद्यालय में अनुशासन सर्वोपरि है चाहे वह हमारे कॉलेज के अधिकारी हो या प्रशिक्षु छात्र। अनुशासनहीनता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी अगर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो हमें निजी रूप से बताएं। उन्होंने नए प्रशिक्षु एवं पूर्व के नामांकित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं निदेशक एखलाकुर रहमान में कहा कि महाविद्यालय में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75% अनिवार्य है। उपस्थिति में कमी होने पर महाविद्यालय कोई समझौता नहीं करेगा। वही प्राचार्य डॉक्टर राजन राज ने कहा कि एक अनुशासित प्रशिक्षु ही कुशल शिक्षक बनता है इसलिए नियमित रूप से वर्ग में उपस्थित हों। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गीत संगीत और नृत्य से सभागार में बैठे अभिभावक एवं छात्रों का मन मोह लिया। मौके पर मुजीबुर रहमान शशि भूषण मिश्र प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप कुमार खुर्शीद आलम रजनीश रंजन शहजाद आलम नीतू कुमारी निशांत मिश्रा प्रधान लिपिक अजय कुमार राव लिपिक दीपक कुमार रवि रंजन कुमार एजाज अहमद सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *