तेज बारिश के बावजूद महिला रोजगार योजना के लिए ग्राम संगठनों में उमड़ी भीड़।

तेज बारिश के बावजूद महिला रोजगार योजना के लिए ग्राम संगठनों में उमड़ी भीड़।

Bettiah Bihar West Champaran

तेज बारिश के बावजूद महिला रोजगार योजना के लिए ग्राम संगठनों में उमड़ी भीड़।

शहरी क्षेत्र के लिय मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिय कल से- डीपीएम।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण) मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से जुड़ने को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आज मौसम खराब होने और तेज बारिश के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएँ बड़ी संख्या में ग्राम संगठनों तक पहुँचीं। आज इस अभियान के अंतर्गत जिले के 2700 ग्राम संगठन में विशेष बैठक बुला कर महिला रोज़गार योजना से जुड़ाव के लिए संबंधित ग्राम संगठन कि जीविका मित्र ने प्रपत्र भरे।

महिला रोजगार योजना के आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ग्राम संगठनों को ही आवेदन केंद्र बनाया गया है ताकि गाँव-गाँव की महिलाओं को आसानी हो और उन्हें दूर- दराज़ नहीं जाना पड़े । लगातार इस मुहिम के तीसरे दिन तक प्राप्त आकंडों के अनुसार चालीस हज़ार जीविका दीदियों का प्रपत्र भरा जा चुका है। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने अपने संदेश मे बताया है कि महिला रोजगार योजना को महत्व और लाभ के संदेशों को जन जन तक समझाने के लिए महिला संवाद रथ कि भी मदद ली जा रही है । मोबाइल रथ के माध्यम से ग्राम संगठन की बैठक में इस योजना से संबंधित वीडियो प्रसारित कर महिलाओं को योजना की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि 10 सितंबर से शहरी क्षेत्र एवं समूह से अभी तक नहीं जुड़ी महिलाओं को इस योजना से जुड़ाव के लिए जीविका महिला ग्राम संगठन काम करेगा।

उन्होंने स्पष्ट किया सारी प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता और सजगता बरती जा रही है । इसके बावजूद अगर कोई शिकायत प्राप्त हो रही है तब उसकी जाँच संबंधित जीविका प्रखंड कार्यालय से करा कर अनुशासनात्मक करवायी की जा रही हैं। मझौलिया प्रखंड के बैठनिया गाँव में इस योजना के बाबत संवाद कार्यक्रम आज आयोजित किया गया जहाँ महिलाओं ने इस योजना के लिये सरकार धन्यवाद करते हुए अपने पसंद के रोजगार के बारे में बताया। इस संवाद में चाँदनी समूह कि सलमून निसा ने बकरीपालन की इच्छा ज़ाहिर की वहीं रेखा देवी और नन्ही कुमारी सिलाई मशीन ख़रीद कर अपनी जीविकोपार्जन गतिविधियों को बढ़ाना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *