अनियमितताओं को लेकर हंगामेदार रही 20 सूत्री समिति की बैठक।

अनियमितताओं को लेकर हंगामेदार रही 20 सूत्री समिति की बैठक।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

अनियमितताओं को लेकर हंगामेदार रही 20 सूत्री समिति की बैठक।

लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

लौरिया(पच्छिम चम्पारण)
प्रखंड सभागार में मंगलवार को हुई 20 सूत्री समिति की बैठक तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप के बीच सम्पन्न हुई। अध्यक्ष दीपकदत्त तिवारी उर्फ दीपू तिवारी ने प्रखंड परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य के अधर में लटके रहने और आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच पर सवाल उठाया।
भाजपा नगरमंत्री प्रदीप मिश्रा ने नगर पंचायत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अशोक स्तंभ के पास लगातार कचरा फेंका जा रहा है, जिससे पर्यटन को नुकसान और लोगों को असुविधा हो रही है। उन्होंने तूरकही नाला व बाजार मार्ग पर अतिक्रमण का मुद्दा भी उठाया।
विक्रम शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि दलाल 20–25 हजार रुपये लेकर पात्रों को लाभ दिला रहे हैं। अस्पताल, राशन व भूमि संबंधी मामलों में भी अनियमितताओं की शिकायतें सामने आईं।
हंगामे के बीच बीडीओ संजीव कुमार ने सभी को आश्वस्त किया कि जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार समेत कई अधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *