अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जप्त, एक गिरफ्तार।

अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जप्त, एक गिरफ्तार।

Bettiah Bihar West Champaran

अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जप्त, एक गिरफ्तार।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण):- जिला पदाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश के आलोक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है।

अधीक्षक मद्यनिषेध बेतिया ने बताया कि उत्पाद थाना बगहा अंतर्गत बासी धनहा पुल चेकपोस्ट पर दिनांक 10 सितम्बर 2025 की सुबह 6 बजे निरीक्षक मद्यनिषेध प्रमोद कुमार के नेतृत्व में वाहन-जाँच की जा रही थी। इसी दौरान एक पिकअप (निबंधन संख्या BR06GA-1621) की जाँच की गई।

जाँच के क्रम में वाहन में बने एक गुप्त तहखाने से ऑफिसर्स च्वाइस ब्रांड की विदेशी शराब के 41 कार्टन बरामद किए गए, जिनमें कुल 354.24 लीटर शराब थी। मौके पर ही एक अभियुक्त सुग्रीव यादव, पिता-स्व. राम नारायण यादव, निवासी-पिपराइच, वार्ड संख्या 07, थाना-पिपराइच, जिला-गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया।

अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। पूरी कार्रवाई चुनाव को लेकर शराब तस्करी पर नकेल कसने के उद्देश्य से की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *