सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को बड़ी सौगात, पश्चिम चम्पारण के 4.17 लाख लाभार्थियों को 46.46 करोड़।

सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को बड़ी सौगात, पश्चिम चम्पारण के 4.17 लाख लाभार्थियों को 46.46 करोड़।

Bettiah Bihar West Champaran

सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को बड़ी सौगात, पश्चिम चम्पारण के 4.17 लाख लाभार्थियों को 46.46 करोड़।

मुख्यमंत्री ने डीबीटी के माध्यम से पेंशन राशि अंतरित की, जिले में 4.17 लाख लोगों को लाभ।

लाइव प्रसारण कार्यक्रम में 620 लाभार्थी शामिल, पेंशनधारियों के खाते में राशि अंतरण।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण):- समाज कल्याण विभाग, बिहार पटना के सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के पत्रांक-1898, दिनांक 07.08.2025 के आलोक में दिनांक- 10.09.2025 को माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा सभी छः प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत नई दर से पेंशन की राशि डी०बी०टी० के माध्यम से अंतरित किए जाने के अवसर पर जिला मुख्यालय में पेंशन लाभार्थियों को माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखलाया गया, जिसमें उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, ICDS, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, DPM, जीविका तथा सभी संबंधित पदाधिकारीगण के साथ 620 से अधिक लाभार्थीगण भी उपस्थित रहें। आज के कार्यक्रम में उपस्थित लाभुकों के बीच सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत चल रहे छः पेंशन योजनाओं के आवेदन प्रक्रिया से अवगत कराया गया एवं नये आवेदन भी लिए गए। पेंशनधारियों के लिए हेल्पडेस्क के माध्यम से त्रुटियों का निराकरण भी किया गया।

आज के कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पूरे बिहार राज्य के 1,13,42,708 (एक करोड़ तेरह लाख बेयालीस हजार सात सौ आठ) पेंशनधारियों के खाते में मो०- 12639451700.00 (बारह अरब तिरेसठ करोड़ चौरानवे लाख एकावन हजार सात सौ) रूपये का अंतरण किया गया, जिसमें पश्चिम चम्पारण जिला के कुल 4.17,560 (चार लाख सत्रह हजार पांच सौ साठ) पेंशनधारियों के खाते में मो०- 46,46,51,600.00 (छियालीस करोड़ छियालीस लाख एकावन हजार छः सौ) रूपये का अंतरण हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *