बेतिया के एक युवती को नेपाल के बीरगंज में एक युवक ने मारी गोली,गंभीर,अपराधी पिस्टल सहित हुआ गिरफ्तार।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
नेपाल के बीरगंज स्थित एक होटल में झारखंड के एक युवक ने बेतिया की 18 वर्षीय बेटी को गोली मार दी। गोली यूवती के मुंह में लगी गोली मुंह से पार कर बाहर निकल गई। घायल यूवती के पहचान बेतिया निवासी निशा कुमारी साहनी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान पहचान झारखंड के पाकुड़ जिले के माल पहाड़ी गांव निवासी प्रदीप कुमार के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों भारत से नेपाल आए थे होटल में खाना खाते समय दोनों के बीच बहस हुई इसके बाद युवक ने पिस्तौल निकाल कर युवति पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनते ही आस पास अफरा तफरी मच गई कस्टम पर तैनात सुरक्षा बल ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हथियार सहित पकड़ लिया घायल युवती को नारायणी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है,डॉक्टर के अनुसार युवती की स्थिति स्थिर है। नेपाल पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी हथियार लेकर सीमा कैसे पार कर गया। पुलिस होटल के स्टाफ से इस संबंध में पूछताछ कर रही है। सीमा सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।