बेतिया में सड़क दुर्घटना से एक युवक की हुई मौत,दूसरा घायल।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 727 पर मछलीलोक चौक के समीप सैनुल्लाह अपने दोस्त हफ़ीजुल्लाह के साथ अपने दोस्तों घूमने निकला था,तभी अचानक बेतिया से मोतिहारी कीओर जा रही तेज रफतार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई,जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान बरवत प्रसाराइन लाला टोला निवासी,इस्लाम अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र,शाइनुल्लाह अंसारी के रूप में की गई है। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया।संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार करीब दोपहर 2:00 बजे शाइनुल्लाह अपने दोस्त हज़बुल्लाह के साथ बाइक से मछली लोक चौक कि तरफ घूमने निकला था। इसी दौरान बेतिया से मोतिहारी की ओर जा रही तेज रफ्तार कर कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि सैनुल्लाह की मौके पर ही मौत हो गई,इसके पीछे बैठा हजबुल्लाह को गंभीर चोट आई है।उसे पैर चार टुकड़ों में टूट गया, साथ ही अंदरूनी चोट के कारण उसका हाइड्रोसील भी फट गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को गोरखपुर रेफर कराया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को जप्त कर थाने ले गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच सह सदर अस्पताल भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।