युवक दीपक कुमार 28 वर्ष नहर में कूदने से मचा हड़कंप।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बैरिया (पच्छिम चम्पारण)
बैरिया थाना क्षेत्रअंतर्गत मथौली बड़ा नहर में दीपक कुमार नामक युवक,उम्र 28 वर्षीय के कूदने से हड़कंप मच गया।श्रीनगर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी,दीपक कुमार,बेतिया शहर में फल विक्रेता के रूप में काम करता था,वह अपने घर लौट रहा था मथौली बड़ा नहर पुल पर पहुंचते ही उसने अपनी बाइक सड़क के किनारे खड़ी कर दी, बाइक की चाबीऔर मोबाइल वहीं छोड़कर वह सीधे नहर में कूद गया।घटना की सूचना मिलते ही112 की टीम और बैरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची।स्थानीय लोगों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। दीपक के परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो पूरे परिवार में हड़कंप मच गया,सभी लोग रोने चिल्लाने लगे,इनकी चींखें पुकार सुनकर ग्रामीणों के अपार भीड़ इकट्ठा हो गई, मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार प्रथम दृष्टिया यह आत्महत्या की कोशिश का मामला लग रहा है। ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि दीपक सामान्य स्वभाव का था,लेकिन पिछले कुछ दिनों से परेशान नजर आ रहा था।बैरिया थाना पुलिस नहर में युवक की तलाश के साथ-साथ घटना की जांच में जुट गई है।