एक प्रयास मंच द्वारा चमकी बुखार से बचने के लिए संजय रजक चला रहे गांव गांव में जागरूकता अभियान।

एक प्रयास मंच द्वारा चमकी बुखार से बचने के लिए संजय रजक चला रहे गांव गांव में जागरूकता अभियान।

Bihar West Champaran

 

मुज्जफरपुर/ एक प्रयास मंच के द्वारा बोचहा भुसाई चौक माँझी टोला में मस्तिक ज्वर ( चमकी बुखार) पर आधारित लोकगीत ” सजनी रखिय ध्यान, चमकी बुखार के चलल बा बीमारी ” लोकगीत के द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि एक तरफ कोरोना ,बाढ़ से संकट वही दूसरी तरफ चमकी बुखार से बच्चो को कठिनाई का सामना करना पर रहा है हर साल उच्च तापमान और उमस भरी गर्मी के बीच यह बीमारी भयावह रूप लेती है जिसके कारण बच्चो की जान भी चली जाती अभी तक चमकी बुखार से 11 बच्चों की जान चली गई है जो कि बहुत दुःखद है बीमारी की रोकथाम के लिए मंच के द्वारा लोकगीत के द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकगीत में लोगों को यह बताया गया कि बच्चे को धूप में न भेजे, रात में भरपेट भोजन खिलाकर सुलाए, दिन में दो बार नहाए, दिन में नींबू पानी या ओर.आर. एस का घोल दे बताया गया साथ ही चमकी को तीन धमकी से हराने की बात बताई गई पहला बच्चो को भरपेट खाना खिलाकर सुलाये,दूसरा सुबह उठे तो बच्चो को भी उठाए ,तीसरा चमकी बुखार का लक्षण चमकी,बुखार,दाती लगना नजर आए तो तुरंत अस्पताल ले जाये ये बताई .साथ ही मंच के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से यह माँग करता हूं की निजी अस्पतालों में भी चमकी बुखार का निःशुल्क इलाज,निःशुल्क दवा उपलब्ध किया जाए .और यह बीमारी हमेसा के लिए खत्म हो इसके लिए ठोस कदम उठाये ताकि बच्चो की जान न जाए .कार्यक़म में श्यामल ,मोलू माँझी,मोती माँझी, जैलश देवी,सुनैना माँझी, संगीता,संजय रजक उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *