सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खबर के विरोध में साठी थाना में हुआ प्राथमिक की दर्ज।
भाजपा की जिला उपाध्यक्ष सह केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री एवं भारत सरकार के जिला प्रतिनिधि पवन वर्मा द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर साठी थाना में शनिवार को किया गया प्राथमिक की दर्ज।
साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी (पच्छिम चम्पारण):- सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक दलित युवक के पीट-पीट कर हत्या करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर तरह-तरह के अफवाहों का बाजार गर्म है मामले को गंभीरता से लेते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह केंद्रीय कोयला खान राज मंत्री भारत सरकार के जिला प्रतिनिधि पवन वर्मा ने शनिवार को साठी थाना में एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है हल्की इस वायरल वीडियो को अपने दिए गए आवेदन में श्री वर्मा ने बतया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है पोस्ट करता द्वारा वीडियो वायरल करते हुए लिखा गया है की घटना साठी नरकटियागंज मुख्य मार्ग का है जिसमें रात को भाजपा कार्यकर्ता द्वारा एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है हालांकि मेरे द्वारा खुद तहकीकात किया गया नरकटियागंज और साठी थाने में ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं पाया गया अगर मामला सत्य है तो इस पर कार्रवाई निश्चित होनी चाहिए चाहे भाजपा कार्यकर्ता ही क्यों न हो अन्यथा यह पार्टी और कार्यकर्ता को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है यह समाज को जोड़ने का नहीं तोड़ने का घिनौना काम है चुनावी माहौल है इससे पार्टी की छवि धूमिल हो सकती है इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए आवेदन को वरीय पदाधिकारी से अवगत करा दिया गया है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी मौके पर भाजपा नरकटियागंज के संयोजक पंकज वर्मा उर्फ जेपी मौजूद रहे।