माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, नीतीश कुमार द्वारा अधिवेशन भवन पटना में जल-जीवन-हरियाली अभियान में जन भागीदारी विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन।
समाहरणालय अवस्थित सभाकक्ष सहित अनुमंडल स्तर, प्रखंड स्तर पर उद्घाटन कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण।
ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलूर रहमान खान, जिलास्तर, अनुमंडलस्तर एवं प्रखंडस्तर पर जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपना योगदान दिया गया है।
इस अवसर पर जल-जीवन-हरियाली अभियान में जन भागीदारी विषय पर परिचर्चा की गयी तथा जल-जीवन-हरियाली अभियान की शत-प्रतिशत सफलता हेतु जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित कराने को बल दिया गया। परिचर्चा में विभिन्न जनप्रतिनिधिगण द्वारा जन भागीदारी हेतु विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए गए। इस अवसर पर माननीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, श्री नीतीश कुमार दके कर कमलों द्वारा जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर जल-जीवन-हरियाली अभियान में जन भागीदारी विषयवस्तु पर परिचर्चा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय अवस्थित सभाकक्ष सहित अनुमंडल स्तर, प्रखंड स्तर पर किया गया, जिसे माननीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा आम जनता द्वारा देखा-सुना गया।
इस अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार, उप विकास आयुक्त, श्री रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, श्री राम निरंजन सिंह, सिविल सर्जन, डॉ0 अरुण कुमार सिन्हा, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, माननीय जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।