2025 में लौरिया से ही विधानसभा चुनाव लडुंगा। रण कौशल।

2025 में लौरिया से ही विधानसभा चुनाव लडुंगा। रण कौशल।

Bettiah Bihar West Champaran

2025 में लौरिया से ही विधानसभा चुनाव लडुंगा। रण कौशल।

कार्यकर्ताओं समर्थकों के उम्मीद को किसी भी परिस्थिति में टुटने नहीं दुंगा।

लौरिया के सर्वांगीण विकास एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने हेतु लगातार प्रयास जारी रखुंगा।

लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
लौंरिया विधान सभा क्षेत्र से महा गठबंधन के उमीदवार रण कौशल द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। प्रेस वार्ता के दौरान रण कौशल ने सोमवार के दिन अपने समर्थकों के विशेष अनुरोध पर लौरिया में कहा।
लौरिया मेरा कर्म-क्षेत्र रहा है।यहां जनता के अपार प्रेम एवं कार्यकर्ता के विश्वास पर उन्हें हतोत्साहित नहीं करुंगा।
यहां से मुझे दोनों बार जनता का प्यार स्नेह मिला। चुनाव मै भले ही नहीं जीता पर जनता का अपार प्रेम और उनके दिल जीतने में मैं कामयाब रहा।
लौरिया को बौद्ध सर्किट तथा ऐतिहासिक जगह को ध्यान में रखते हुए रेल से जोड़ने हेतु हर संभव सकारात्मक प्रयास करुंगा।
क्षेत्र में डिग्री कालेज सहित रोजगार हेतु रोजगार मुखी शिक्षा के अलावे रोजगार की सुविधा मुहैया कराने हेतु क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों लगाने का प्रयास करुंगा।
नदि के कटाव सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों हेतु सदन मे पुरजोर आवाज उठाऊंगा।
जाति मजहब पार्टी बनने गांव मोहल्ले में एक दुसरे से झगड़ा लगाने तथा उन्हें कोर्ट कचहरी जाने से बचाने में इमानदारी से भाईचारा कायम रखने हेतु प्रयत्नशील रहुगा।
वहीं लौरिया में भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में लगातार प्रयास करुंगा
सोमवार को रण कौशल ने बदले अंदाज में कहा की लौरिया से ही चुनाव लडुंगा।अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए निवेदन किया की आप सभी तन मन से तैयारी में जुटे।और इस बार लौरिया से चुनाव मैदान में लक्ष्य प्राप्ति हेतु अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए तैयारी में लग जाए।
वहीं रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पटेल के कलावे भारी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *