6 वर्षीयआर्यन का हुआ अपहरण,मात्र 6घंटे में सकुशल बरामद,पिता के दोस्त ने ही किया थाअपहरण।
न्यूज जीरो किलोमीटर में चली खबर का हुआ असर 6 वर्षीय अपरहित छात्र का बेतिया एसपी ने किया मात्र मंत्र 6 घंटा में बरामद।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया(पच्छिम चम्पारण)
लौरिया थाना क्षेत्र के निवासी अनुप कुमारश्रीवास्तव के 6 वर्षीय पुत्र,आर्यन केअपहरण की घटना ने हड़कंप मचा दिया।परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर विशेष जांच दल का गठन किया।
विद्यालय के शिक्षक से पूछताछ में पता चला कि एक अज्ञात युवक ने पहले बच्चे के बारे में जानकारी ली थी,बाद में उसे पीली टी-शर्ट पहने व्यक्ति स्कूल के सामने से ले गया।पुलिस ने तकनीकी और मानवीय इनपुट केआधार पर जांच तेज की।मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग से पता चला किअभियुक्त गोरखपुर की ओर बढ़ा है,आशंका जताई गई कि वह रामनगर स्टेशन से अवधअसम एक्सप्रेस पकड़कर गोरखपुर पहुंचा है।
वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक,पश्चिम चंपारण ने तत्काल रेलवे अधिकारियों,गोरखपुर जीआरपी और गोरखपुर पुलिस से संपर्क कर सूचना साझा की।फोटो उपलब्ध कराए जाने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए गोरखपुर जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया,साथ ही अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया।इस पूरेऑपरेशन को मात्र 6घंटों मेंअंजाम दिया गया।अधिकारियों ने संवाददाता को बताया कि बच्चे काअपहरण पिता के दोस्त ने ही की थी। आगे की कानूनी कार्रवाई के साथ विस्तृतअनुसंधान जारी है।छापेमारीअभियान में,बेतिया सदर एसडीपीओ,विवेक दीप के नेतृत्व में विशेष टीम के साथ कई पुलिस अधिकारी,विशेषआसूचना इकाई के जवान शामिल थे।
आरोपियों से 3 पिस्टल के साथ कारतूस भी बरामद हुआ।