सेवानिवृत कर्मी से साइबर ठाग़ ने 7 लाख 68 हजार की ठगी, प्राथमिकी हुई दर्ज।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कालीबाग लोहार पट्टी निवासी,स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया कार्यालय के रिटायर्ड कर्मी,राजकुमार शर्मा साइबर ठग के शिकार हो गए अपराधी ने उन्हें फोन कर लोन दिलाने का झांसा दिया और स्टेट बैंक का कर्मचारी बनाकर खाते से 7 लाख 68 हजार उड़ा लिए,हालांकि पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले के जांच डीएसपी गौतम शरण ओमि के नेतृत्व में की जा रही है।राजकुमार शर्मा ने संवाददाता को बताया कि उन्होंनेअपनी प्राथमिक्की में बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया,कॉल करने वाले ने खुद को स्टेट बैंक का वरिष्ठ कर्मचारी बताकर कहां कि उन्हें चार लाख रुपए का ऋण दिया जाएगा,लेकिन इसके लिए उन्हें गूगल पे, फोन पे छोड़कर एसबीआई का यूनो ऐप से करना होगा।
उसने बताया कि बैंक खाता साझा करने के साथ ही फोन के कुछ मैसेज डिलीट करने नया सिम कार्ड लेने की बात कही।राजकुमार शर्मा उसके झांसी में आ गए,औरअपनी निजी जानकारी साझा कर दी।राजकुमार शर्मा को शंका होने पर एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे तब उन्हें पता चला कि उनके खाते से लाखों रुपए के निकासी हो चुकी है। बैंक से जानकारी लेने पर सामने आया कि अपराधियों ने कई बार में कल 7 लाख 68 हजार खाते से उड़ा लिए हैं। घटना होने के बाद उन्होंने तुरंत साइबर थाना को संपर्क किया और प्राथमिकी दर्ज कराई।साइबर थाना के डीएसपी,गौतम शरण ओमी ने संवाददाता को बताया कि मामले के जांच की जा रही है साथ ही तकनीकी स्तर पर अपराधियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।