मां के साथ घर में सो रही नाबालिग को युवक ने उठाया।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी(पच्छिम चम्पारण)
साठी थाना क्षेत्र के एक गांव में मां के साथ घर में सो रही 14 वर्षीय नाबालिक को युवक ने उठा लिया।लड़की की मां ने साठी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। साठी थानाअध्यक्ष, राजन कुमार के संवाददाता को बताया कि पड़ोस में रहने वाले उमर आलम उम्र 22 वर्ष और उसके पिता एवं लोगों पर अपनी नाबालिक लड़की को उठाकर ले जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।थानाअध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही नाबालिक लड़की को बरामद कर लिया जाएगा। लड़की की मां ने संवाददाता को बताया कि उनकी 14 परिचय नाबालिक लड़की उनके साथ सोई हुई थी और रात्रि उम्र आलम जबरदस्ती घर में घुसकर उसको उठाकर ले जाने लगा।
लड़की की मां और परिजन उसके घर पर गए तो उन लोगों ने मिलकर गाली गलौजऔर मारपीट करने लगे,साथ ही जान से मारने की धमकी दी, इसके साथ ही इन लोगों ने कहा कि अगर थाना मेंआवेदन दोगी तो तुम्हारा जान चला जाएगा। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण जुटे हुए तब जाकर उसकी जान बची।