बंजरिया प्रखंड में तीन एव अरेराज प्रखंड में एक कुल चार करोना पॉजिटिव मिलने से एक्शन में अधिकारी।

बंजरिया प्रखंड में तीन एव अरेराज प्रखंड में एक कुल चार करोना पॉजिटिव मिलने से एक्शन में अधिकारी।

Bihar East Champaran

पूर्वी चंपारण: COVID:19 संक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालिन परिस्थितियों से प्रभावशाली vv तरीके से निपटने हेतु जिला प्रशासन सतत प्रयत्नशील है,उक्त आशय की जानकारी जिलाधिकारी ने दी है।

उन्होंने बताया कि बंजरिया प्रखंड में तीन एवम् अरेराज प्रखंड में एक अर्थात समेकित रूप से कुल चार कोरो ना संक्रमित व्यक्ति पाए गए है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार चिन्हित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कारवाई की जा रही है।चिन्हित क्षेत्रों में मानक प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा आवश्यक कारवाई प्रारंभ कर दी गई है।

जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से COVID:19 संक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन परिस्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन की अपील की है।उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में घर में ही रहना/सामाजिक दूरी(social distancing) का पालन करना एवम् साफ सफाई का ख्याल रखना नवीन वायरस जनित संक्रमण से बचाव का सबसे कारगर उपाय हैं।

COVID:19 संक्रमण से बचाव के लिए यह आवश्यक है कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों के संदर्भ में तत्काल तत्संबंधी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष(दूरभाष संख्या:06252242418) को दी जाय ताकि तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जा सके।जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिला प्रशाशन आम नागरिकों की हरसंभव सहयोग हेतु सदैव तत्पर है।प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन के माध्यम से भी किया जाना प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *