मुजफ्फरपुर/बंदरा : बंदरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 2 कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर से रविवार को इलाके में हड़कंप मच गया। पूरे इलाके में आग की तरह खबर फैल गयी। लोगों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है।
प्रशासन द्वारा निरंतर क्षेत्र में लोगो को जागरूक किया जा रहा है। पॉजिटिव आने वाले मरीज का ट्रेवल हिस्ट्री रहा है। दोनो मुम्बई में मार्बल का काम करता था और 7 मई को ही मुम्बई से आया था। 8 मई को 11 लोगों का सैंपल जांच के लिए skmch भेजा गया था जिसमें 2 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। वहीं 9 मई को भी 7 लोगों का सैंपल जांच के लिए skmch भेजा गया है।
ज्ञात हो कि रविवार को भी सूरत से आये 4 लोगों को समुचित व्यवस्था के साथ क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। अभी तक बंदरा क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुल 124 प्रवासी लोग आए है।
जिसमें 10 लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए skmch रेफर कर दिया गया है। कुल 114 प्रवासी लोग अभी बंदरा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में है। जिसकी देखभाल अंचलाधिकारी बंदरा के नेतृत्व में किया जा रहा है।