नल-जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना अत्यंत महत्वाकांक्षी, किसी भी सूरत में अनियमितता बर्दाश्त नहीं : जिलाधिकारी।

नल-जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना अत्यंत महत्वाकांक्षी, किसी भी सूरत में अनियमितता बर्दाश्त नहीं : जिलाधिकारी।

Bihar West Champaran

निकासी के बावजूद कार्य शुरू नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एफआइआर करने का निदेश।

राशि की रिकवरी हेतु नीलाम पत्र दायर कर की जाएगी कार्रवाई।

प्राप्त शिकायतों के आलोक में करायी जा रही है जाँच, गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

जिलास्तरीय विशेष जाँच दल द्वारा लौरिया प्रखंड के धमौरा पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत क्रियान्वित सभी योजनाओं की जाँच प्रारम्भ।

ब्यूरो रिपोर्ट, वकीलुर रहमान खान, बेतिया: जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना अत्यंत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इन योजनाओं का उद्देश्य गांवों के सर्वांगीण विकास की राह को प्रशस्त करना है। यह योजना सीधे तौर पर जन सरोकार से जुड़ा हुआ है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की अनियमितता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई निश्चित है, गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में उक्त योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि नल-जल एवं गली-नाली योजनाओं के अंतर्गत राशि की निकासी के बावजूद कार्य शुरू नहीं करने तथा कार्य अपूर्ण रखने वाले संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही राशि की रिकवरी के लिए नीलाम पत्र दायर भी की जाय।

उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों के आलोक में लगातार  जिलास्तरीय जाँच दल द्वारा जांच करायी जा रही है तथा गड़बड़ी को ठीक भी कराया जा रहा है। इस क्रम में गड़बड़ी करने वाले कई कर्मियों सहित जनप्रतिनिधियों पर भी विधि सम्मत कार्रवाई की गई है। विगत दिनों लौरिया प्रखंड के धमौरा पंचायत में नल जल योजना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया था। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ, नरकटियागंज द्वारा जाँच की गई एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मुखिया पति के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही धमौरा पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत संचालित सभी योजनाओं की जाँच भी वरियों पदाधिकारियों की विशेष जाँच दल द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। जाँच दल में कार्यपालक अभियंता, वुडको, श्री श्याम सुंदर चौधरी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री बालेश्वर प्रसाद, जिला समन्वयक, आधारभूत संरचनाएं, श्री संतोष कुमार मंडल शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को नल जल एवं गली नाली पक्कीकरण योजना के तहत लंबित मामलों का निष्पादन अविलंब कराने का निदेश दिया है। साथ ही उक्त योजनाओं से संबंधित एमबी संधारण तथा अभिलेखीकरण कार्य कैम्प मोड में करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।

कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने के कारण जिला पंचायती राज पदाधिकारी तथा कनीय अभियंता से शोकॉज करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, निदेशक, डीआरडीए, श्री राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *