मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2020 का पहला ऑडिशन संपन्न, मॉडल्स ने बिखेरे रैंप पर जलवे।

मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2020 का पहला ऑडिशन संपन्न, मॉडल्स ने बिखेरे रैंप पर जलवे।

Bihar Patna

पटना, 27 सितंबर : मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2019 सीजन 06 का पहला ऑडिशन बोरिंग रोड के सुमति पैलेस स्थित आरएफएस इंस्टीच्यूट में संपन्न हो गया। शो का आयोजन रेड रती के डायरेक्टर मास्टर उज्जवल और संजीव रंजन संयुक्त रूप से कर रहे हैं। इस अवसर पर बतौर जज जाने-माने मॉडल मनीष चंद्रेश, डांस कोरियोग्राफर अनिल राज और नरूला एंड कंपनी की डायरेक्टर शिखा नरूला उपस्थित थी। आडिशन में करीब 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर सपना गोयल, शुभम कुमार सिंह, अंकित पीयूष, अमित कुमार, श्वेता शाही, ध्रुव आनंद, नफीस आलम, आलोक सिंह, अंकिता सेठी, प्रियंका
पटेल, कोमल सोनी, निशा कुमारी, अनुष्का गुप्ता, दीपू राज, आनंद मैक्स, विष्णु प्रसाद, राजउद्दीन, अटल जी, अवधेश समूरा, फोटोग्राफी निरंजन कुमार, रागनी पटेल, लाडो बानी, निखिल भारती, राजेश राज, सुमन सावरिया समेत कई अन्य गणमान्य
अतिथि भी मौजूद थे।

कोरोना महामारी को देखते हुये प्रतिभागियों को मास्क
और सैनिटाइजर की सुविधा दी गयी। मास्टर उज्जवल ने बताया कि बड़े स्तर के मॉडलिंग हंट शो मुंबई, कोलकाता या फिर दिल्ली में किये जाते हैं। बिहार में बड़े स्तर के मॉडल हंट शो का आयोजन नही किया जाता है। बिहार के उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने और उन्हें वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से मिस्टर..मिस और मिसेज पटना का आयोजन किया गया है। शो के फिनाले में हर वर्ग में 20 मॉडलो को
चयनित किया जायेगा और उन्हें सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *