आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने अपनी मांगों को लेकर किया सड़क से लेकर समाहरणालय तक किया मार्च एव धरना प्रदर्शन।

आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने अपनी मांगों को लेकर किया सड़क से लेकर समाहरणालय तक किया मार्च एव धरना प्रदर्शन।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट वकीलुर रहमान खान, बेतिया: बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने पश्चिम चंपारण बेतिया की राज देवड़ी परिषद अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़क मार्च करते हुए जिला समाहरणालय पहुंचकर एक ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र पश्चिम चंपारण जिला के प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को सौंपा गया।

उसके पूर्व समर नाले गेट पर मार्च करते हुए आए सभी आंगनबाड़ी संघ के सदस्य सभा का आयोजन किया सभा को संबोधित करते हुए संघ के संरक्षक ओम प्रकाश बताया कि जिला अंतर्गत सेविका सहायिका विभिन्न प्रकार की समस्या उत्पन्न है लिखित रूप में मांग किया गया है कि सभी बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट करते हुए आवश्यक कार्रवाई किया जाए उक्त मांगों में जिला अंतर्गत दर्जनों परियोजनों में 2 से 3 वर्ष का मकान भाड़ा बकाया है जिसे भुगतान कराया जाए कई परियोजनाओं में सेविका, सहायिका ओं का 3 से 6 माह का मानदेय राशि बकाया है।

जिसे निदेशालय से भुगतान कराने हेतु पहल किया जाए जिला के सभी परियोजनाओं में गोद भराई ,मातृ वंदना ,कन्या सुरक्षा तथा मोबाइल रिचार्ज का बकाया पैसा भुगतान कराया जाए, जिला अंतर्गत नई सेविका, सहायिका ओं का मानदेय राशि दिलाने हेतु योजनाओं का आवश्यक निर्देश दिया जाए, टी एच आर की राशि एक समान सभी परियोजनाओं को एवं वेट के हिसाब से दिया जाए खराब मोबाइल को रिपेयरिंग कराने हेतु कार्यवाही किया जाए

ओटीपी सिस्टम के तहत के चार टी एच आर वितरण करने में आने वाले विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों को दूर कराया जाए नहीं तो अब तक पुरानी व्यवस्था के तहत टी एच आर वितरण करने का आदेश दिया जाए जितना ओटीपी हो गया है उतना ओटीपी से बाकी रजिस्टर से आधार नाले का th8 वितरण कराया जाए आदि मांगों को लेकर आज प्रदर्शन किया जा रहा है।

अगर समय हमारी मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो आंदोलन की गति को तेज करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे । मौके पर जिला महासचिव सुमन वर्मा, स्नेह लता कुमारी, हसीना खातून ,पुष्पा पांडे ,ममता देवी आदि सहित कई शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *