बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य कोरोना गाइडलाइन का पालन करें: जिलाधिकारी।
बेतियान्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बेतिया, नरकटियागंज एवं बगहा में चिकित्सीय व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को अपडेट रखा जाय ताकि कोविड मरीजों का समुचित ईलाज कर स्वस्थ किया जा सके।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलान्तर्गत डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटरों को पूरी तरह से फंक्शनल रखा जाय, सभी तरह की व्यवस्थाएं यथा-बेड, ऑक्सीजन बेड, अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन मास्क, ऑक्सीमीटर, डाॅक्टरों, नर्सेंज तथा अन्य कर्मियों की रोस्टर वाइज शत-प्रतिशत उपस्थिति, स्ट्रेचर, शौचालय, एंबुलेंस, कंट्रोल रूम, हाउस कीपिंग, खान-पान, कोविड मरीजों को दी जाने वाली दवाई, पीपीई कीट, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, वेंटिलेटर आदि अपडेट रखा जाय। किसी भी सूरत में लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटरों में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं अपडेट रखी गयी है। डाॅक्टर्स, नर्सेंज, कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रोस्टर वाइज कर दी गयी है तथा शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जा रही है। जीएनएम इंस्च्यूट, (डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर) बेतिया में कोविड मरीजों के लिए 100 बेड, 56 ऑक्सीजन सिलेंडर, 05 ऑक्सीमीटर सहित अन्य व्यवस्थाएं पूरी तरह अपडेट रखी गयी है।
इसी तरह एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, नरकटियागंज (डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर) में 100 बेड, 80 ऑक्सीजन सिलेंडर, 17 पल्स ऑक्सीमीटर, 37 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, 02 वेंटिलेटर, 409 पीपीई कीट, 12 शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाएं अपडेट रखी गयी है।
वहीं एएनएम टेªनिंग स्कूल, बगहा-01 (डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर) में कोविड मरीजों के लिए 100 बेड, 82 ऑक्सीजन सिलेंडर, 05 ऑक्सीमीटर, 624 पीपीई कीट, 24 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, 01 वेंटिलेटर, 12 शौचालय, आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा बताया गया कि डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, नरकटियागंज कंट्रोल रूम का नंबर 8544421961 है। इसी तरह डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, बगहा-01 कंट्रोल रूम का नंबर-9801218012 तथा बेतिया डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के कंट्रोल रूम का वर्तमान नंबर-7779887934 है।
समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन तथा संबंधित एसडीएम द्वारा बताया गया कि डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कोविड मरीजों की समुचित चिकित्सा की सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह अपडेट है। कोविड मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है कि कोरोना महामारी से निबटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। जिलेवासियों को समुचित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जीएमसीएच, बेतिया अवस्थित डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल के अतिरिक्त जिले के बगहा, नरकटियागंज एवं बेतिया में आमजन की सुविधा के मद्देनजर डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाओं, बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर आदि के साथ पूरी तरह अपडेट है। जिलेवासी कोरोना महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में जिला प्रशासन का सहयोग करें तथा संबंधित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का लाभ प्राप्त करें तथा शीघ्र स्वस्थ हों।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिलेवासी बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले, आवश्यक कार्यवश घर से बाहर निकलते समय मास्क अथवा फेस कवर का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है, इसके बढ़ते चेन को तोड़ना अतिआवश्यक है। हम सभी समन्वित प्रयास के द्वारा गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोविड-19 संक्रमण से लड़ने हेतु पूरी तरह तैयार है। डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल जीएमसीएच, बेतिया के अलावे जिले के नरकटियागंज, बगहा एवं बेतिया में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर भी पूरी तरह अपडेट है। भर्ती मरीजों को समुचित चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जा रही है।