मानव कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी ने ग्रामीणों को कृषि यंत्र किया गया वितरण।

मानव कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी ने ग्रामीणों को कृषि यंत्र किया गया वितरण।

East Champaran

पूर्वी चम्पारण: एसएसबी 71वी वाहिनी के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम बुधवार को घोड़ासहन अठमोहान कैम्प के द्वारा सीमावर्ती विश्वकर्मा चौक पर निःशुल्क मानव चिक्तिकसा शिविर, निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर एवम किसानों को कृषि के लिए निःशुल्क कृषि यंत्र वितरित किया गया।

वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएसबी कमांडेंट देवानन्द ने सम्बोधित करते हुए कहा कि एसएसबी सीमा के सुरक्षा ही नही बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को स्किल ट्रेनिंग, निःशुल्क मेडिकल की सुविधा तथा पशुओं को निःशुल्क मेडिकल की सुविधा दे रही है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसएसबी के चिक्तिकसक डॉ सुधीर कुमार एव डॉ पंकज तेवतिया के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के लगभग 300 मरीजो का चिक्तिकसा जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।

अवसर पर अठमोहान कैम्प के इंस्पेक्टर उपेन्द्र कुमार मिश्रा, जमुनिया कैम्प के इंस्पेक्टर ओमकार सिंह, मुखिया अवधेश कुमार, दर्जनों एसएसबी जवान समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *