गृह विभाग द्वारा जारी निदेशों का सख्ती के साथ कराएं अनुपालन।
कोविड मरीजों के लिए पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश।
कोविड टेस्टिंग, सैनेटाइजेशन, वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत कराने का निदेश।
माननीय मंत्री,पथ निर्माण विभाग, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री, पश्चिम चम्पारण ने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं की जा रही तैयारियों का भी.सी. के माध्यम से लिया जायजा।
जिलाधिकारी ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी विस्तृत जानकारी।
बेतिया। माननीय मंत्री, पथ निर्माण विभाग, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री, पश्चिम चम्पारण, श्री नितीन नवीन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जिले में इसके लिए की जा रही तैयारी की समीक्षा भी.सी. के माध्यम से किया गया। समीक्षा के क्रम में माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा टेस्टिंग, कन्टेनमेंट जोन, वैक्सीनेशन, मास्क वितरण, गृह विभाग द्वारा जारी अद्यतन निदेश का अनुपालन, कोविड अस्पतालों सहित अन्य सरकारी एवं चिन्हित किये गए निजी अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाईयों की उपलब्धता, डॅाक्टरों, नर्सेज तथा अन्य कर्मियों की उपस्थिति के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
माननीय मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिले के अधिकारी पूरी तत्परता पूर्वक अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों को समुचित चिकित्सीय सुविधा हर हाल उपलब्ध कराई जाय।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक, बेतिया और बगहा को निदेश दिया कि गृह विभाग द्वारा जारी किए गए अद्यतन दिशा-निर्देशों का पूरी सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके और संक्रमित लोगों का बेहतर तरीके से इलाज किया जा सके।
सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि सभी कोविड अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रखी जाय। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले को रेडमेसीवीर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस पर माननीय मंत्री ने कहा कि रेडमेसीवीर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय स्तर पर इंडेंट करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों के लिए पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। साथ ही कोविड टेस्टिंग, सैनेटाइजेशन, वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत करायी जाय।
जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा बिन्दुवार प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रभारी मंत्री को एक-एक प्रगति से अवगत कराया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कोविड अस्पताल सहित चिकित्सा संस्थानों में मानक के अनुरूप कार्य कराया जा रहा है। शत-प्रतिशत ट्रीटमेन्ट प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से निदेशित किया जा रहा है। वहीं संबंधित पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक करते हुए, विभागीय दिशा-निर्देशों से अवगत करया जा रहा है। ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए विभाग द्वारा पूर्वी चम्पारण के हरिसिद्धी एवं गोपालगंज के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट से संबद्ध किया गया है। साथ ही अस्पताल में कन्संट्रेटर की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया गया। जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जी.एम.सी.एच. में एक ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट फंक्शनल हो गया है। ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया है। साथ ही जी.एम.सी.एच. में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो ऑक्सीजन आपूर्ति पर लगातार नजर बना हुए है। ग्रीन कॅारिडोर का निर्माण कराया गया है, ताकि ऑक्सीजन के जिला में पहुंचने में कोई व्यवधान ना हो।
अस्पतालों में बेड की उपलब्धता हेतु लगातार निगरानी रखी जा रही है। गृह विभाग के द्वारा जारी अद्यतन निदेश के आलोक में लाकडाउन को प्रभावी तरीके से लागु कराने के निमित्त प्रशासनिक एवं पुसिल पदाधिकारियों के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वाले लोगों को दंडित भी किया जा रहा है और उनके वाहनों को भी जब्त किया जा रहा है। वैसे दुकान जिनके द्वारा लाकडाउन नियमों का उल्लंघन किया रहा हैं, उन्हे सील करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही है। वहीं पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में स्थानीय भाषा में माईकिंग कराया जा रहा है। लोगों को उनके अगल-बगल के गांव/वार्ड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े की जानकारी भी दी जा रही है, ताकि वे अपने बचाव हेतु सचेत रहें।
जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री को जिले में रोजगार सृजन के क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बतलाया गया कि चनपटिया स्टार्टअप जोन में 49 उद्यमियों को स्थान आवंटित कर दिया गया है, जिसमें से 29 उद्यमियों के द्वारा यूनिट प्रारम्भ कर लिया गया है। 93 अन्य उद्यमियों को भी स्थन आवंटन की कार्रवाई की जा रही है। कोरोना महामारी के इस विकट स्थिति में अन्य राज्यों में काम करने वाले लोगों को वापस आने पर रोजगार उपलब्ध कराने की भी कवाकद प्रारम्भ कर दी गई है।