सिकटा-बेतिया मुख्य सड़क पर गोपालपुर थाना के सामने बाढ़ का पानी चढ़ा, आवागमन बाधित होने की संभावना प्रबल।

सिकटा-बेतिया मुख्य सड़क पर गोपालपुर थाना के सामने बाढ़ का पानी चढ़ा, आवागमन बाधित होने की संभावना प्रबल।

Bihar West Champaran

बेतिया: सिकटा संवाददाता अमर कुमार, नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश होने से सिकटा प्रखंड की लगभग सभी नदियां उफान पर है। सिकरहना( बूढ़ी गंडक) नदी में अधिक बाढ़ का पानी आ जाने सेसिकटा-बेतिया मुख्य सड़क पर गोपालपुर थाना के सामने सड़क पर करीब दो फिट से अधिक बाढ़ का पानी चढ़ गया है।

जिससे आवागमन बाधित होने की संभावना बढ़ गई है।मिली जानकारी के अनुसार करीब चार सौ मीटर तक सड़क पर पानी बह रहा है।लोग जान जोखिम में डाल कर आवाजाही कर रहे है।वही गोपालपुर थाना परिसर में ढाई फुट से अधिक पानी भरा हुआ है।

बाढ़ से डुमरा, बैशख्वा, पटेहरवा,छोटा गोपालपुर, बड़ा गोपालपुर, टेंगडहिया समेत दर्जनों गांव प्रभावित हो रहे है।थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि पानी अभी बढ़ ही रहा है।स्थिति पर नजर रखी जा रही है।अगर पानी इसी तरह बढ़ता रहा तो आवागमन को बंद कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *