जीवन को बचाना है तो बृक्ष लगाना जरूरी है:-एसएसबी

जीवन को बचाना है तो बृक्ष लगाना जरूरी है:-एसएसबी

Bihar West Champaran

बेतिया /सिकटा अमर कुमार की रिपोर्ट,                      मुफ्त में मिले सामानों को तहरीज हम नही देते है।जिससे हमारी जिंदगी चलती है।हमसब अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए अपने जीवन को ही अंघेरे के गर्त में लाकर खड़े कर दिए है।उक्त बातें एसएसबी के निरीक्षक राजनंदन कुमार ने एसएसबी बटालियन के परिसर में बृक्षारोपण अभियान के दौरान कहा।47वी वाहिनी के कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा के निर्देश पर सिकटा स्थित कैम्प में एक सौ बृक्षारोपण किया गया।कंपनी कमांडर सतीश चंद्र गुप्ता के अगुवाई में यह कार्य को अंजाम दिया गया।

उन्होंने कहा कि जब दुनिया कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही थी, देश मे भी इसके लिए हाहाकार मचा हुआ था।तब ऑक्सीजन का महत्व समझ मे जब लोगो ने इसका धंदा शुरू के एक सिलेंडर दस हजार से लेकर एक एक लाख रुपये तक बेच कर मानवता को शर्मसार किया था।यह ऑक्सीजन प्राकृतिक का एक अनमोल उपहार है।हमने निजी स्वार्थ के बदले पेड़ पौधों को नष्ट कर दिया।जिससे यह संकट उपजी है।हमने जो किया प्रकृति इसका सबक हमे सीखा रही है।

अब हमसब को अभी से ही सचेत हो कर पिछले गलती को भरपाई करने की जरूरत है।यह तभी संभव है जब हम बृक्ष लगाएंगे।अपने जीवन काल में प्रत्येक मनुष्य दो दो पौधे लगाकर अपनी गलती को सुधार सकता है।पर्यावरण की समस्या से पूरा विश्व जूझ रहा है।मानवजाति की रक्षा हम बृक्षारोपण कर ही कर सकते है।आइए हम सब संकल्प ले कि इस सृष्टि की रक्षा के लिए बृक्ष जरूर लगाएंगे।परिसर में एक सौ फलदार एवं अन्य बृक्ष लगाए गए है।इसमे एसएसबी के सभी जवान तन मन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *