राजद ने महंगाई के विरूद्ध निकाला प्रतिरोध मार्च।

राजद ने महंगाई के विरूद्ध निकाला प्रतिरोध मार्च।

Bihar West Champaran

बेतिया /सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,

बढ़ती महंगाई को लेकर राजद के प्रखंड इकाई ने प्रतिरोध मार्च निकाला।यह मार्च पूरे बाजार का भ्रमण कर केंद्र व राज्य की सरकार के विरूद्ध बढ़ती महंगाई पर जम कर भड़ास निकाला।विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर निकली गई इस विरोध मार्च में राजद के प्रखंड अध्यक्ष जावेद आलम उर्फ पप्पू ने कहा किमंहगाई में केंद्र व राज्य की सरकार बराबर की दोषी है।दोनों सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री रही स्मृता ईरानी अब कहा है।

अपनी चूड़ियां कहा छुपा कर रखी है।उनके पूर्व के महंगाई के विरोध में किये गए सभी प्रदर्शन नाटक था।आज देश जिस हालात से गुजर रहा है,अगर ऐसा रहा तो भारत मेइनके संपोषित सिर्फ अडानीऔर अम्बानी ही बचेंगे।गरीबों को खुदकुशी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।पप्पू ने कहा कि पिछले सरकार में महंगाई डायन हो गई थी।वर्तमान सरकार में महंगाई प्रेमिका हो गई है।आज पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही है।

पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी के कारण सभी सामानों की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है जो गरीबो के बस के बाहर का हो गया है।वैश्विक महामारी कोरोना ने जहाँ कई परिवारों के मुखिया को छीन लिया।वही महिलाओं के हितैषी होने का दावा करने वाली सरकारने उनके रसोई से निवाला वाले सामानों में बेतहाशा वृद्धि करनिवाले पर भी पावंदी लगाने का काम किया है।मौके पर अभय कुमार,जावेद आलम, राजन कुमार गुप्ता, बबलू कुमार,मनोज कुमार अंशु, सगीर अहमद समेत कई अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *