बृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा करे नही तो कार्यवाई तय:-पीओ

बृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा करे नही तो कार्यवाई तय:-पीओ

Bettiah Bihar सिकटा

बेतिया/ सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

सभी पंचायत रोजगार सेवक बृक्षारोपण के लक्ष्य को तीन दिनों के भीतर पूरा करे नही तो कार्यवाई तय है।सरकारी कार्य के क्रियान्वयन में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।सभी पंचायत अपने मिले टारगेट को पूरा करे।सख्त तेवर में कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार ने सभी रोजगार सेवकों को चेतावनी दिया।उन्होंने बताया कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन हरियाली योजना के तहत सभी पंचायतों को 12-12 यूनिट बृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया था।जिसमे कई पंचायतों ने अभी तक लक्ष्य को पूरा नही किया है।अभी तक बलथर पंचायत में 26,सिरिसिया में 25,सरगटिया में 6,शिकारपुर में 6,मसवास में 6,बेहरा में 4,जगरनाथपुर में 3,धनकुटवा में 15,सूर्यपुर में 9,बैसखवा में 7,गौचरी में 12,कठिया मठिया में 5,सुगहा भवानीपुर में 10,परसौनी में 9,और सिकटा पंचायत में एक यूनिट भी नही लगा है।पीओ ने बताया कि सभी संख्या यूनिट में है।कहा कि लक्ष्य से दूर संबंधित पंचायत के रोजगार सेवकों को निर्देशित किया गया है कि समय सीमा के अंदर लक्ष्य को पूरा कर दे। यह योजना सरकार के अतिमहत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *