आवास योजना के तहत पीएमजीवाई को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न!

आवास योजना के तहत पीएमजीवाई को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न!

Bettiah Bihar सिकटा

सिकटा( पश्चिमी चंपारण) आवास योजना के तहत पीएमजीवाई की समीक्षा को लेकर एक बैठक प्रखंड कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अजीत कुमार रौशन ने किया।समीक्षा के दौरान सख्त तेवर में दिखे बीडीओ ने कई निर्देश आवास सहायकों को दिया।कहा कि अब लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।आवास की राशि लेकर आवास नही बनवाने वालों को चिन्हित कर नोटिश निर्गत करे।और आवास पूर्ण नही करते है तो उन पर सर्टिफिकेट केस का प्रस्ताव कार्यालय में उपलब्ध कराए ताकि कार्यवाई किया जा सके।सभी आवास सहायकों को निर्देशित किया गया कि छूटे हुए लाभुकों का शत प्रतिशत आधार सीडिंग करावे।जिस लाभुको के आधार सीडिंग में समस्या है,

उनके नाम के सामने समस्या अंकित करते हुए सूची कार्यालय में जमा करे।ताकि संग्रहित कर जिला मुख्यालय भेजा जा सके।शौचालय के लाभुकों का जांच करते वक्त पूर्व में भुगतान किए गए लाभुकों की सूची प्रखंड कार्यालय से प्राप्त कर मिलान करते हुए जांच करेंगे।उसके बाद ही जियो टैग का काम करेंगे ताकि दो बारगलत भुगतान होने से बचा जा सके।सभी आवास सहायकों एवं सभी कर्मियों को आदेशित किया गया कि आज का काम आज में डिस्पोजल करे।ताकि कार्यो का निष्पादन ससमय किया जा सके।बीडीओ श्री रौशन ने कहा कि सभी कर्मी अपने दायित्वों एवं कर्तब्यों को अच्छी तरह से समझे।आप सभी बुद्धिजीवी है।लेवर वाली मानसिकता से ऊपर उठकर कार्य को संपादित करने की कार्य संस्कृति बिकसित करे।मौके पर
पर्यवेक्षक प्रिंस कुमार, प्रेमलाल मद्धेसिया  कार्यपालक सहायक,रामसुभाष महतो,मोहन पासवान,अभय कुमार भारती ,संतोष कुमार चौरसिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *