*गोपालपुर थानाक्षेत्र के ड़कही में कब्रिस्तान के अतिक्रमण का मामला तूल पकड़ा*

Bettiah सिकटा

बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट*

*सिकटा* गोपालपुर थानाक्षेत्र के ड़कही में शनिवार को कब्रिस्तान के अतिक्रमण का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है।कब्रिस्तान जाने वाले रास्ता का विवाद फिर गरमा गया। इस मामले ने तब फिर तूल पकड़ लिया जब शनिवार को एक मृत महिला अमर गद्दी की पत्नी लालमातो खातुन(62)की मिट्टी देने की बात आयी। रास्ते के अतिक्रमणकारियों ने जनाजे को कब्रिस्तान ले जाने से रोक दिया। जिसे लेकर अतिक्रमणकारी व ग्रामीण आमने सामने हो गए। सूचना पर गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय व सीओ मनीष कुमार मौके पर पहुंचें। ग्रामीण उसी समय अतिक्रमण हटाने का मांग करने लगे। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझाने बुझाने के बाद मामले को शान्त कराया।ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात अमर गद्दी की पत्नी लालमातो खातुन(62) की मौत हो गई थी। जनाजा का समय शनिवार को दोपहर दो बजे निर्धारित किया गया था। इसी बीच अतिक्रमणकारी कब्रिस्तान के रास्ते को अपना जमीन बताते हुये मैयत नही ले जाने की बात करने लगे। जिसे लेकर ग्रामीण उग्र हो गए। मामला भयंकर रूप लेने ही वाला था। इसी बीच सूचना पर थानाध्यक्ष समे सीओ दलबल मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद जनाजे को कब्रिस्तान ले जाकर मिट्टी दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इसी तरह 31 अगस्त को भी अतिक्रमणकारी जनाजा नही जाने दे रहे थे। उस पर पुलिस व सीओ ने अंचल अमीन से कब्रिस्तान की भुमि व रास्ते का पैमाइश कराकर अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया था। इसे लेकर अंचल से नोटिस भी की गई थी। बावजूद अतिक्रमण नही हटाया गया। अतिक्रमणकारियों में ड़कही के अवधेश गद्दी, रोज गद्दी, शुभान गद्दी, शहीद गद्दी का नाम शामिल है। ये लोग कब्रिस्तान के रास्ते की भूमि पर पक्का निर्माण कर लिए है। इसमे कुछ यादव लोग भी है। जो अतिक्रमण हटाने की बाल बोल भी रहे थे। सीओ मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में अतिक्रमण वाद चल रहा है।.अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध दो बार नोटिस भेजी जा चुकी है। जिसमें अतिक्रमण हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। नही हटाने पर तीसरी नोटिस देकर एक मौका और दिया जायेगा। इसके बाद भी अतिक्रमण नही हटा तो प्रशासनिक स्तर से रास्ता जबरन खाली कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *