दीपावली एवं छठ पूजा को देखते हुए, अग्निशामक विभाग ने  चलाया आग से बचाव के लिए जागरूकता अभियांन 

दीपावली एवं छठ पूजा को देखते हुए, अग्निशामक विभाग ने चलाया आग से बचाव के लिए जागरूकता अभियांन 

Bettiah Bihar

 

  • मुख्यालय के आदेश के आलोक में अग्निसामालये पदाधिकारी रमेश कुमार यादव के नेतृत्व में बिजी अनुमंडल में आग से बचाव के लिए प्रतिदिन चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
  • जागरूकता अभियान में प्रशिक्षित अग्निको को लगाया गया है
  • आग से बचाव के लिए नगर से ग्रामीण क्षेत्रों तक के नागरिकों को किया जा रहा है जागरूप

 

बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

दीपावली एवं छठ पूजा को देखते हुए अग्नि शाम विभाग ने बेटियां अनुमंडल के लगभग सभी प्रखंडों के नगर से गांव तक के विद्यालय कार्यालय निजी संस्थान एवं भीड़भाड़ वाले चौक चौराहों पर आग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है

दीपावली एवं छठ पूजा को देखते हुए, अग्निशामक विभाग ने  चलाया आग से बचाव के लिए जागरूकता अभियांन 

इस संदर्भ में अग्नि संमाले पदाधिकारी रमेश कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मुख्यालय के आदेश के आलोक में एक टीम गठित कर आग से बचाव कैसे हो उसके लिए टीम में शामिल अग्निको के द्वारा बताया जा रहा है

श्री यादव ने यह भी बताया कि टीम में शामिल अग्निक सोहराब आलम, अरुण कुमार, राजू कुमार, चालक बिट्टू कुमार ,,बबलू कुमार, अजीसाहनी, को शामिल किया गया है

गठित टीम द्वारा बेतिया अनुमंडल के बेतिया नगर राजदेवडी स्थित ब्रदर्स हेल्थ केयर सेंटर सर्वोदय मध्य विद्यालय आलोक भारती स्कूल मुफस्सिल थाना के औरैया मोजे टोला कुमारबाग ओपी थाना के रानीपुर रमपुरवा चनपटिया थाना के वृंदावन आश्रम मझौलिया थाना के रतन माला जगदीशपुर थाना के जमुनिया में संचालित बीएम एकेडमी विद्यालय मैं जागरूकता अभियान चलाया जा चुका है शेष जगहों पर प्रतिदिन चलाया जा रहा है ताकि दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *