इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शार्टसर्किट से लगी आग, लाखो की क्षति, ग्रामीणों एवं एसएसबी के सहयोग से आग पर पाया गया काबू, घटना की सूचना पर बीडीओ और पुलिस पहुची

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शार्टसर्किट से लगी आग, लाखो की क्षति, ग्रामीणों एवं एसएसबी के सहयोग से आग पर पाया गया काबू, घटना की सूचना पर बीडीओ और पुलिस पहुची

Bettiah Bihar

बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

बीती रात स्थानीय बाजार के नहर चौक स्थित पुराने स्टेट बैंक में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान देव इलेक्ट्रॉनिक में आग लग गई।जिससे लाखो रुपये की क्षति हुई है।आग बिजली के शार्टसर्किट के कारण लगी।अगलगी की इस वारदात में ग्रामीणों एवं एसएसबी के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।सूचना पर बीडीओ मीरा शर्मा और थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो स दल बल पहुचे।हालांकि प्रशासन फायर बिग्रेड को सूचित किया।फायर ब्रिगेड के पहुचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार दुकान मालिक मुकेश दीपावली का पूजा पाठ करने के बाद मिलपरसा स्थित अपने घर चला गया।करीब आधे घंटे के बाद उसके दुकान से घुवां निकलने लगा।आते जाते लोगो को शक हुआ कि दुकान में आग लगी गई।तबतक घुवां तेज बाहर निकलने लगा।अगल बगल के लोग इसकी सूचना उसको दिए।तब ग्रामीबो ने शटर खोला तो आग विकराल रूप धारण कर लिया था।ग्रामीण आग बुझाने में लगे।लोगो ने इसकी सूचना एसएसबी को दिया।आनन फानन में दर्जनों से अधिक की संख्या में पहुचे जवानों ने आग पर काबू पाने में लोगो की मदद की और समान को बाहर निकालने में लग गए।एसएसबी के त्वरित कार्यवाई से सामान को सुरक्षित निकाला गया।तबतक लाखो की क्षति हो गई थी। उधर बीडीओ मीरा शर्मा ने कहा कि पर्व को देखते हुए एक फायर ब्रिगेड की मांग जिला प्रशासन से किया जाएगा कि प्रखंड स्तर पर एक फायर ब्रिगेड मिले।हालांकि घटना स्थल पर बीडीओ के इस पहल पर लोगो ने सराहना करते हुए कहा कि प्रखंड मुख्यालय पर एक फायर ब्रिगेड की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *