नवीन सिंह कुशवाहा, कोरैया, आज पूरा देश दीवाली के खुशी में सराबोर है ,गांव से लेकर शहर तक दीप प्रज्वलित करके माँ लक्ष्मी की पूजा कर रहे है। वैसे ही देश के रक्षको ने लक्ष्मी पूजा करके देश की स्मृद्धि की कामना की। मौके पर अमित सिंह नामक सेना के जवान ने माँ लक्ष्मी पर प्रसाद चाढाकर माँ से देश मे शांति और समृद्धि की दुआ की। मौके पर जवानों के साथ कई कोरैया गांव के कई ग्रामीण मौजूद थे जिसमें परमानंद प्रसाद कुशवाहा, देवानंद प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, ई. दीपेंद्र कुमार,अमित कुशवाहा,विराट सिंह कुशवाहा, सुधीर कुमार ,धीरज कुमार हेमंत कुमार, प्रभात कुशवाहा। सभी ग्रामीणों ने देश मे एकता और स्मृद्धि की कामना की।