बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
सिकटा, स्थानीय सीएचसी में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई।इसकी अध्यक्षता नवागत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनवार अहमद ने किया।बैठक में पूर्व के लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई।समिति के सदस्य मिरोज अहमद ने कहा कि ड्यूटी के दौरान सुरक्षा गार्ड अपने वर्दी में रहे।
वही अन्य सदस्यों ने अस्पताल परिसर में विशेष ध्यान देते हुए सफाई अभियान चलाकर साफ सुथरा रखने को कहा।पूर्व के प्रभारी डॉ म0 नजीर के प्रमोशन के बाद सिविल सर्जन ने डॉ अनवार अहमद को प्रभारी नियुक्ति किया है।इनके नियुक्ति पर सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया।उधर अध्यक्षता कर रहे श्री अहमद ने कहा कि यह अस्पताल मंदिर जैसा है।
यहाँ की व्यवस्था पहले से भी बेहतर हो, इस पर कार्य किया जाएगा।सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करे।कोई भी मरीज निराश होकर नही बल्कि स्वस्थ और खुश हो कर यहाँ से जाए।बैठक में रोगी कल्याण समिति के विजयलक्ष्मी रौनियार, शंभु प्रसाद कानन, सचिव डॉ अमित कुमार, मैनेजर शकील अहमद, चंपा देवी प्रधान लिपिक मुकेश कुमार, लेखपाल संजीव कुमार समेत कई अन्य मौजूद रहे।