न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
बेतिया – बेतिया पुलिस जिला के साठी थाना क्षेत्र के मूसहरवा गांव से पोस्को एक्ट के वर्षों से फरार नामजद अभियुक्त को साठी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जिसे शनिवार को साठी पुलिस ने जेल भेज दिया जानकारी अनुसार अभियुक्त एक लड़की को बहला-फुसलाकर शादी के नियत से अपहरण कर लेने के मामले में बरसों से फरार चल रहा था साठी पुलिस के अथक प्रयास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया जिसे शनिवार को जेल भेज दिया।
इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 210 /2021 के फरार अभियुक्त थाना क्षेत्र के मुशाहरवा गांव निवासी विजय शुक्ला के पुत्र मनीष कुमार शुक्ला उर्फ बुलबुल शुक्ला को शुक्रवार की रात मुशाहरवा उसके घर से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया इस मामले में मुशाहरवा निवासी रिंकू चौबे ने धारा 364 , 365 , 34 भादवी एवं 8/12 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था जिसमें 8 व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है जिसमें दो पहले जेल जा चुके हैं बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।