बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बैरिया/ श्रीनगर पूजहां ( पश्चिमी चंपारण)
श्रीनगर थाने के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की सुबह घोडहीया घाट से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद किया है। ग्रामीण सुत्रो के द्वारा बताया गया की कल सोमवार के दिन पिपरा गंडक घाट पर मेला लगता है। जिसमे अवैध रुप से बेचने के लिए शराब का भंडारण किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर ट्राली समेत पिकअप जप्त किया गया। पिकअप गाड़ी का नम्बर BR-05GC-1528 वही ट्रेक्टर पर कोई नम्बर अंकित नही है। बताया जाता जा रहा है कि पिकअप के नीचे तहखाना बना हुआ था। जिसमे धान लदा हुआ है।
जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया पिकअप पिकअप चालक के निशानदेही पर ट्रैक्टर-टेलर पर धान के बोरा लेक आ रहा है। जहां पुलिस ने ट्रैक्टर व पिकअप को दोनों को जप्त कर थाने लाई है। वही पिकअप चालक से पुछताछ चल रही है। जबकी ट्रैक्टर चालक पुलिस को दिन में ही चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि शराब की मात्रा कितनी है। अभी तक पुलिस के द्वारा नही बताया गया है। सुबह में पुलिस ने शराब बरामद किया था लेकिन खबर लिखे जाने तक शराब की गिनती करने में ही पुलिस उलझी रही। वही इस सम्बंध में प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार प्रसाद ने बताया की शराब की मिलान करने के बाद बताया जाएगा।