तीन बार नोटिस देने के उपरांत किसी तरह का जवाब नहीं मिलने के कारण पैक्स अध्यक्ष ने दाखिल किया नीलाम पत्र दायर।

तीन बार नोटिस देने के उपरांत किसी तरह का जवाब नहीं मिलने के कारण पैक्स अध्यक्ष ने दाखिल किया नीलाम पत्र दायर।

Bihar West Champaran लौरिया

मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट

बेतिया/ मझौलिया प्रखंड के मधोपुर पैक्स के ॠणी उपभोक्ताओं को पैक्स द्वारा तीन बार नोटिस देने एवं बार बार अपील करने के बावजूद भी उपभोक्ता अपने ॠण की समझौता नहीं करने से अधिकतर पूरा किया जा चुका जमा राशि का भुगतानउपभोक्ताओं करने में काफी परेशानी को देखते हुए विभाग से नीलाम पत्र वाद दायर करने की अपील पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की है।

उन्होंने बताया कि मुझे पैक्स का प्रभार मिलने के बाद से ही लोन की रुपये का उठाव करने वाले उपभोक्ताओं को औपचारिक तौर पर ऋण जमा कराने की अपील किया था इसके बावजूद भी उपभोक्ताओं को कोई फर्क नहीं पड़ा उसके बाद तीन बार नोटिस भी देने के बावजूद उपभोक्ता अपने ऋण का समझौता नहीं करा सके, अंत में लगभग 200 उपभोक्ताओं पर नीलाम पत्र दायर करने की सिफारिश विभाग को किया गया है।

उन्होंने बताया कि तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष की कार्यकाल के दौरान अधिकतर उपभोक्ता अपने जमा किए गए राशि की भुगतान के लिए बार-बार दबाव बना रहे हैं वसूली नहीं होने के कारण उनके राशि का भुगतान करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने अजीत लेने वाले उपभोक्ताओं से अपील किया कि पैक्स प्रबंधन से संपर्क कर अपने ऋण की समझौता करा ले ताकि जिन का राशि पूरा हो चुका है उनको भुगतान करने में काफी सहूलियत हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *