जब तक एक दूसरे का सहयोग नही तो कोई भी कार्यवाई संभव नही:-एसडीओ

जब तक एक दूसरे का सहयोग नही तो कोई भी कार्यवाई संभव नही:-एसडीओ

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,

बेतिया / सिकटा– स्थानीय थाना परिसर में होली एवं शबे बारात को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने किया।बैठक में पड़ोसी देश नेपाल के भी पुलिस अधिकारी शामिल हुए।नेपाली अधिकारियों के साथ एक कोर्डिनेशनल बैठक भी की गई।पहले बैठक में सीमा पर शांति व्यवस्था एवं सूचनाओं के आदान प्रदान पर दोनों देश के पुलिस पदाधिकारियो के बीच वार्ता हुई।

डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु रहा कि शराब की तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाय।सीमा पर सघन गस्ती अभियान चलाकर अपराधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ साथ किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सूचनाओं का आदान प्रदान हो।इसपर बैठक में आये नेपाल के अधिकारियों ने सहमति जताया।डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि जब तक एक दूसरे का सहयोग नही रहेगा तब तक कोई भी कार्यवाई संभव नही है।उसके बाद प्रखंड के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक बैठक की गई।

बैठक में दोनों समुदायों के लोगो से अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से कहा कि आप सब होली और शबे बारात के पर्व को आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए।यह दोनों त्योहार प्रेम का है।शांतिपूर्ण तरीके से मनाए।इसके लिए एक जरुरी काम है शराब पर कड़ी निगरानी किया जाय।सभी फसाद का जड़ शराब ही है।दोनों अधिकारियों ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से इस पर पहल करते हुए कड़ी निगरानी करने को भी कहा।शराब बेचने या पीने की खबर मिले तो तुरंत थाने को सूचना देने की बात कही गई ताकि समय रहते कार्यवाई की जा सके।डीजे नही बजे ,कोई शरारती तत्व अश्लील गाना नही बजाए यह पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।

सभी लोग इसका ख्याल रखे, ताकि पर्व शांति ढंग से सम्पन्न हो सके।इसके साथ ही कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।मौके पर एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अभिजीत कुमार, नेपाल एपीएफ के एएसआई संजीव यादव, भीष्वा प्रहरी के एएसआई मुनिलाल राउत, टीहुकि प्रहरी के एएसआई हेम चंद्र चौबे ,बीडीओ मीरा शर्मा, सिकटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, बलथर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी, पुरषोत्तम थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ,प्रखंड प्रमुख उत्कर्ष श्रीवास्तव उर्फ मणि भाई,मुखिया अशोक कुमार उर्फ बेचू सिंह, राजन कुमार गुप्ता,शत्रुघ्न कुँवर,शब्बीर अनवर उर्फ मुन्ना, राजन चौरसिया, औरंगजेब आलम, बिहारी यादव, अमरेंद्र कुमार, रामबाबू गुप्ता, प्रवेश महतो, समेत सैकड़ो गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *