सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,
सिकटा – नरकटियागंज-रक्सौल रेलखंड अधिकारियों के उपेक्षा का शिकार हो गया है।रेलवे के मंत्री एवं लालफीताशाही का नतीजा है कि इस क्षेत्र के लाखों अवादी को सही सुविधा मय्यसर नही हो रही है।पड़ोसी देश नेपाल से लगी सीमा होने के कारण विभिन्न स्टेशनों पर नेपाल के भी हजारों यात्री यात्रा करने के लिए आते जाते है।वावजूद इसके इस रूट पर गमनागमन सुचारू एवं सही समय पर हो किसी को ध्यान नही है।आज पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर के महाप्रबंधक नरकटियागंज-सिकटा-भेलवा-रक्सौल रेलखंड का निरीक्षण करने पहुचेंगे।निरीक्षण में क्या होगा किसी को पता नही।जबकि हद तो यह है कि समस्तीपुर मंडल द्वारा इसकी सूचना सांसद को दी गई है।
उस निरीक्षण की सूचना में सिकटा का नाम ही नही है।महाप्रबंधक नरकटियागंज से भेलवा भाया सिकटा हो कर पहुचेंगे।लेकिन सिकटा रुकेंगे की नही इसकी आधिकारिक घोषणा नही की गई है।स्थानीय ग्रामीणों में इससे रोष है।उम्मीद लगाए बैठे लोग महाप्रबंधक के आगमन पर सिकटा में रुकने का मांग किया है ताकि रेलवे स्टेशन पर हो रही समस्याओं से महाप्रबंधक को रूबरू कराया जा सके।हालांकि रेलवे के विकास कार्य गति पर है।संवेदक अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी राशि को जमकर लूट रहे है।कमोबेश यही हाल भेलवा स्टेशन का भी है।सिकटा में चारदीवारी, शौचालय और प्लेटफार्म पर पत्थर (टाइल्स)लगाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।इस निर्माण कार्य मे दो नम्बर की ईंट, और लोकल बालू से निर्माण कार्य कराकर खानापूर्ति की जा रही है।
घटिया सामग्री की बात वहाँ कार्य कर रहे मिस्त्री ने भी स्वीकार किया है।लेकिन अधिकारी कहते है कि बढिया काम हो रहा है।जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि इस कार्य मे अधिकारियों की संलिप्तता है।राजद नेता जावेद आलम उर्फ पप्पू, राजन गुप्ता, बब्लू गुप्ता, राजा सर्राफ समेत कई अन्य समाजसेवी और बुद्धिजीवियों ने इस रेलखंड की उपेक्षा पर चिंता जताते हुए निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री के प्रयोग पर असंतोष व्यक्त किया है। क्या कहते है अधिकारी इस संबंध में पूछे जाने पर डीईइन आरएन झा ने बताया कि सिकटा में गलत काम हो रहा है।इसकी शिकायत मिली है, काम के बदले भुगतान नही किया गया है।जांच का आदेश दे दिया गया है।गड़बड़ी हुई तो भुगतान पर रोक लगाई जाएगी।