आवास योजना की राशि लेकर मकान नही बनवाने वालों पर कार्यवाई तय:-बीडीओ

आवास योजना की राशि लेकर मकान नही बनवाने वालों पर कार्यवाई तय:-बीडीओ

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,

सिकटा (पश्चिमी चंपारण) सिकटा प्रखंड के पुरैना पंचायत में सतगढही व मलाई टोला गांव में प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों के साथ एक बैठक बीडीओ मीरा शर्मा ने किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष-2016-17 से लेकर 2020-2021 तक के बीच में आवास पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों को बीडीओ ने जल्द-से-जल्द बनाने की अपील किया।इस दौरान बीडीओ ने बन रहे,

अर्धनिर्मित व नहीं बन रहे आवास का स्थल देखा।बैठक मेें लिन्टर तक बने आवास को वैसे लाभुकों को एक सप्ताह के अन्दर बनाने का निर्देश दिया।कहा कि मकान जल्द बनवाकर तीसरा किस्त उठा ले। बीडीओ ने लाभुकों को जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग पैसा उठाव कर आवास नहीं बनाया है।

वैसे लाभुकों को चिन्हित कर लिया गया है।वैसे लोगो पर कार्यवाई तय है।मौके पर मुखिया अबरे आलम, उपमुखिया प्रतिनिधि कावे शरीफ गद्दी,पर्यवेक्षक प्रिंस कुमार,आवास सहायक दिनेश चौरसिया,मोहन पासवान व पवन कुमार के अलावे सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे।सतगढही गांव में वार्ड सदस्य श्यामबाबु यादव व मलाई टोला गांव में पीपल के पेङ के नीचे बैठक की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *