पूर्वी चंपारण / मोतिहारी शहर के गायत्री नगर में बदमाशो ने युवक को मारी गोली। घटना स्थल पर ही युवक की हुई मौत।
बाइक सवार अपराधियो ने घटना को दिया है अंजाम।
मृतक युवक कुणाल कोटवा के नरेंद्र सिंह का पुत्र था। के
आक्रोशित लोगों ने
घटना को लेकर अस्पताल चौक पर सड़क को जाम कर दिया घण्टो जाम लगा रहा कड़ी मुस्कत के बाद जाम हटा गौरतलब है कि
2005 में तत्कालीन मुखिया रहे नरेन्द्र सिंह की हत्या अज्ञात अपराधियो ने कर दिया था,
घटना दिन के करीब 12:00 बजे गायत्री नगर मोहल्ले की है, परिवार वाले का रो रो कर बुरा हाल है।
नगर थाना ने शव को पोस्मार्टम में भेज तफ्तीश में जुट गई है। वही एसपी कुमार आशीष ने कहां किसी भी कीमत पर अपराधियो को बख्शा नहीं जाएगा।
