बारात मझौलिया के सेंनवरिया गांव से पूरबी चंपारण के सिसवा अजगर बुधवार को गई थी!
जो गुरुवार के दिन पूर्वी चंपारण के सिसवा अधिकारी से मझौलिया वापस आ रही थी!
वापस आने के क्रम में पूर्वी चंपारण जिले के झांकियां गांव के समीप बस पलट गई!
न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) बुधवार के दिन मझौलिया प्रखंड के सेनवरिया गांव से नागरिथ महतो के घर से उसके पुत्र नंदकिशोर की शादी वास्ते बारात सज धज कर पूर्वी चंपारण जिले के सिसवा अजगरी गांव के लिए रवाना हुआ। इस बरात में एक घटना घटित हुई है जिसके बारे में बताया जा रहा है कि बरात के लौटने के क्रम में बस मोतिहारी व झकिया के बीच पलट गई जिसमें 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जबकि दो कि मौत हो गई है ।मरने वाली की पहचान सेनवरिया गांव के ही रामबाबू महतो उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है।
वही लाल सरैया के चौबे जी जिनका उम्र 50 वर्ष है उनकी भी मौत हो गई है। यह घटना गुरुवार को अगले सुबह तकरीबन 2 बजे घटना घटित हुई है। इसको सुनते ही गांव में चित्कार सा मच गया वही परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल बन गया है। समाचार प्रेषण तक मोतिहारी से शव को सेनवरिया गांव नहीं लाया गया है। इस संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक रामबाबू महतो जिसके घर से बारात जा रही थी उसका पाटीदार है जबकि दूसरा मृतक बस का कंटेक्टर बताया जाता है ।वही मोतिहारी पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। इस घटना सुनते ही मृतक रामबाबू की पत्नी पूजा देवी का रोते-रोते बुरा हाल बन गया है। वहीं मां सुगंधी देवी बेहोश होकर गिर जा रही है लोग समझा-बुझाकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं!