चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराएं जाएंगे नगरपालिका आम निर्वाचन : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराएं जाएंगे नगरपालिका आम निर्वाचन : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

Bettiah Bihar West Champaran
चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराएं जाएंगे नगरपालिका आम निर्वाचन : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

नगरपालिका आम निर्वाचन को लेकर विभिन्न कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की हुई समीक्षा।

विपिन हाईस्कूल में अवस्थित सामग्री कोषांग से 14 दिसंबर से वितरित किये जाएंगे निर्वाचन सामग्री।

बेतिया से वकील रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के निमित आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि नगरपालिका आम निर्वाचन बेहद ही महत्वपूर्ण है। सभी कार्य राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कराना सुनिश्चित किया जाय। सभी वरीय अधिकारी, नोडल पदाधिकार, निर्वाची पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन पूरी मुस्तैदी के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना है, किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वज्रगृह एवं मतगणना स्थल पर सुरक्षा की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहनी चाहिए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त होनी चाहिए। लगातार पेट्रोलिंग करायी जाय। नगरपालिका चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहनी चाहिए।

समीक्षा के क्रम में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण अंतर्गत निर्वाचन हेतु सभी तैयारियां अपडेट है। नोडल पदाधिकारी, सामग्री कोषांग द्वारा बताया गया कि विपिन हाईस्कूल प्रांगण में अवस्थित सामग्री कोषांग द्वारा 14 दिसंबर से निर्वाचन सामग्री का वितरण कराया जायेगा। सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। निर्वाचन हेतु निर्धारित सभी सामग्रियां पैकेट में संग्रहित कर ली गयी है। आवश्यकतानुसार सभी को उपलब्ध करा दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि आचार संहिता के अनुपालन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की जाय तथा लगातर समीक्षा की जाय। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों की जांच तथा तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता के सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन तथा उल्लंघन होने की स्थिति में दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा द्वारा बताया गया कि पुलिस लाइन से पुलिस फोर्स को डिस्पैच किया जायेगा। सभी बूथों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती की जायेगी। साथ ही क्यूआरटी का भी गठन किया जायेगा जो विषम परिस्थिति में त्वरित गति से कार्रवाई कर सके।

उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी नगरपालिका निर्वाचन को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण में पूरी मुस्तैदी के साथ अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे। प्रत्येक छोटी-छोटी गतिविधियों पर भी विशेष नजर बनायें रखेंगे तथा निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

उप विकास आयुक्त द्वारा नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कल्याण कोषांग को निदेश दिया गया कि पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे। मतदान दल एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। मतदान दल को प्रशिक्षण स्थल, सामग्री वितरण स्थल, बज्रगृह स्थल एवं मतदान स्थान पर आवासन, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, प्रकाश एवं उपस्कर वगैरह की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री अनिल राय सहित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *