बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया: नरकटियागंज से बेतिया और मुजफ्फरपुर से बापूधाम मोतिहारी चलेगी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन।
सगौली -मझौलिया बीच दोहरीकरण में इंटरलॉकिंग के चलते नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखण्ड की मेमू पैसेंजर ट्रेन बंद कर दिया गया है।
इस क्रम में रेलवे नरकटियागंज से बेतिया और मुजफ्फरपुर से बापूधाम मोतीहारी के बिच पैसेंजर स्पेशल चलाने की योजना बनाई है। 22 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच चलेगी।
1. मुजफ्फरपुर से 9:00 बजे खुलकर 11:15 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुँचेगी । वापसी से 11:45 में खुलकर 14:15 मुजफ्फरपुर पहुचेगी।
2.नरकटियागंज से सुबह 8:30 प्रस्थान करेगी और बेतिया 10 :00 बजे पहुँचेगी। वापसी में 10:30 में प्रस्थान कर 12 :00 बजे नरकटियागंज पहुँचेगी।
3. नरकटियागंज से 16:30 खुलकर 18:00 बजे बेतिया पहुँचेगी। वापसी में बेतिया से 18:30 खुलकर नरकटियागंज 19:30 बजे पहुँचेगी।