बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण) सड़क सुरक्षा के मद्देनजर आज समाहरणालय सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को “मैं यह शपथ लेता हूं कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करूंगा। बिना हेलमेट पहले दोपहिया वाहन नहीं चलाउंगा।
बिना सीटबेल्ट बांधे चार पहिया वाहन नहीं चलाउंगा। वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग नहीं करूंगा। तेज गति और गलत तरीके से वाहन नहीं चलाउंगा। अपने परिवार, समाज एवं संपर्क के सभी लोगों को भी वाहन चलाते समय यातायात के नियमों एवं प्रावधानों का पालन करने हेतु प्रेरित करूंगा। मैं सड़क पर दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति की हमेशा मदद करने के साथ एक स्वच्छ-स्वस्थ-सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने का प्रयास करूंगा का सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, श्री कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार सिन्हा सहित अन्य जिलास्तरीय, अनुमंडलस्तरीय प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।