इनरवा में उधार चुकाने के बाद भी अतिरिक्त पैसा मांगने,जान से मारने की मिली धमकी।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
इनरवा(पच्छिम चम्पारण)
इनरवा थाना क्षेत्र में एक दुकानदार ने उधार चुकाने के बावजूद कर्ज देने वाले ने अतिरिक्त पैसा मांगने,जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।इनरवा निवासी, रजनीश कुमार ने शिकारपुर थाना क्षेत्र के मथुरा निवासी,सुनील कुमार गुप्ता,उनके भाई संदीप कुमार गुप्ता के खिलाफ ईनरवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार,रजनीश कुमार ने व्यवसाय के लिए दोनों भाइयों से कुल ₹5 लाख उधार लिए थे,उन्होंने आरोप लगाया है कि यह राशि पिछले वर्ष 15 जुलाई को वापस कर दी गई थी,इसके बावजूद आरोपी फोन पर गाली गलौज रोज करते हुए उनसे 1लाख 70 हजार रुपया की मांग करने लगे।राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि रुपया ना देने पर उन्हें अपहरण करने, गोली मारने की धमकी दी जा रही है उन्हें यह भी जानकारी दी कि उधर की मूल राशि चुकाने की अतिरिक्त संदीप कुमार गुप्ता के बैंक खाते में लगभग डेढ़ लाख रुपया ऑनलाइन ट्रांसफर किया जा चुका है। मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इनरवा थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने संवाददाता को बताया कि मामले में गहन छानबीन की जा रही है,आवश्यकता पड़ने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
