बेतिया से वकील रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) रविवार के दिन मझौलिया सुगर इंडस्ट्रीज के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें किसांनो,श्रमिकों और चीनी मिल के कर्मचारियों की भागीदारी रही।जागरूकता शिविर की अध्यक्षता मानव संसाधन के वरीय प्रवंधक रमाकांत मिश्रा ने की।
डिप्टी जीएम वाणिज्य उपेंद्र नाथ राय बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।उंन्होने आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कानून की जानकारी रखनी चाहिये।उंन्होने जागरूकता शिविर के आयोजन के लिये पैनल अधिवक्ता समेत अन्य न्यायविदों की सराहना की।लोक अदालत के पैनल अधिवक्ता कन्हैया हाजरा ने उपस्थित जनों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना, कानूनी सहायता का प्रसार करना,लोक अदालतों का आयोजन करना, निपटारे के लिये वैकल्पिक समाधान को प्रोत्साहित करने की जानकारी दी।
उंन्होने कहा कि बेतिया कोर्ट परिसर में आगामी 11 फरवरी को लोक अदालत का आयोजन किया गया है।उसमें उंन्होने समस्याओं के समाधान के लिए लोगों को आमंत्रित किया।शिविर को पारा विधिक स्वेम सेवक मो. एजाज तथा विधि अधिकारियों ने संबोधित किया।इस मौके वरीय प्रवंधक गन्ना सुधीर कुमार सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी जयशंकर मिश्रा, सेफ्टी ऑफिसर गोविंद चौधरी,ऑफिसर टाइम ऑफिस एस पी श्रीवास्तव,ब्रजेश कुमार, धीरज कुमार संबेदक देवेंद्र कुमार,प्रहरी सोनू कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।