. *जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा कार्यालय भवन में की बैठक!*    *सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!*   .*सिकटा( पश्चिमी चंपारण)*.जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्णकांत सिंह ने रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा कार्यालय भवन में एक बैठक किया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी डा भागीरथ प्रसाद भी मौजूद थे।  बैठक में जॉबकार्डधारियों के जॉबकार्ड को आधार सिडिंग कराने का सख्त निर्देश दिया गया। डीपीओ ने कहा कि 26 जनवरी तक हर हाल में जितने जॉबकार्डधारी है उनके जॉबकार्ड को आधार कार्ड से जोड़ देना होगा। बिना आधार सिड़िंग किये उनके मजदूरी का भुगतान होना सम्भव नही है। जिनके जॉबकार्ड आधार से जुड़ गयें है वह तो बेहतर है पर जिनका नही जुड़ा है वे  बोलकर आधार सिडिंग अनिवार्य रूप से करा ले। नही तो वैसे मजदूर मजदूरी करने के बाद भुगतान के लिए भटकते रहेंगे। बावजूद मजदूरी का भुगतान नही होगा। इसकी सूचना सभी पंचयतों के मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक को देने की बात डीपीओ ने कार्यक्रम पदाधिकारी को बताया। वही बकरी शेड़ के बाबत डीपीओ ने बताया कि वैसे सिकटा प्रखंड को बकरी शेड़ निर्माण के लिए लक्ष्य प्राप्त नही है। बावजूद जीविका के स्तर से बकरी शेड़ निर्माण के लिए आवेदन मिलें है। जिसके लिए प्रदेश स्तर से मार्गदर्शन लिया जा रहा है। निर्देश के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जायेगी। बैठक में कनीय अभियंता शम्भू सूमन, बीएफटी राजेश महतो, सुरेन्द्र कुमार, लेखापाल विनगत कुमार समेत रोजगार सेवक मनोज कुमार, वीरेन्द्र प्रसाद, अमित कुमार, चंदन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, जयमंगल राम, रामबखलट उराँव आदि मौजूद रहे।

. *जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा कार्यालय भवन में की बैठक!* *सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!* .*सिकटा( पश्चिमी चंपारण)*.जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्णकांत सिंह ने रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा कार्यालय भवन में एक बैठक किया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी डा भागीरथ प्रसाद भी मौजूद थे। बैठक में जॉबकार्डधारियों के जॉबकार्ड को आधार सिडिंग कराने का सख्त निर्देश दिया गया। डीपीओ ने कहा कि 26 जनवरी तक हर हाल में जितने जॉबकार्डधारी है उनके जॉबकार्ड को आधार कार्ड से जोड़ देना होगा। बिना आधार सिड़िंग किये उनके मजदूरी का भुगतान होना सम्भव नही है। जिनके जॉबकार्ड आधार से जुड़ गयें है वह तो बेहतर है पर जिनका नही जुड़ा है वे बोलकर आधार सिडिंग अनिवार्य रूप से करा ले। नही तो वैसे मजदूर मजदूरी करने के बाद भुगतान के लिए भटकते रहेंगे। बावजूद मजदूरी का भुगतान नही होगा। इसकी सूचना सभी पंचयतों के मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक को देने की बात डीपीओ ने कार्यक्रम पदाधिकारी को बताया। वही बकरी शेड़ के बाबत डीपीओ ने बताया कि वैसे सिकटा प्रखंड को बकरी शेड़ निर्माण के लिए लक्ष्य प्राप्त नही है। बावजूद जीविका के स्तर से बकरी शेड़ निर्माण के लिए आवेदन मिलें है। जिसके लिए प्रदेश स्तर से मार्गदर्शन लिया जा रहा है। निर्देश के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जायेगी। बैठक में कनीय अभियंता शम्भू सूमन, बीएफटी राजेश महतो, सुरेन्द्र कुमार, लेखापाल विनगत कुमार समेत रोजगार सेवक मनोज कुमार, वीरेन्द्र प्रसाद, अमित कुमार, चंदन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, जयमंगल राम, रामबखलट उराँव आदि मौजूद रहे।

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा( पश्चिमी चंपारण).जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्णकांत सिंह ने रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा कार्यालय भवन में एक बैठक किया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी डा भागीरथ प्रसाद भी मौजूद थे।  बैठक में जॉबकार्डधारियों के जॉबकार्ड को आधार सिडिंग कराने का सख्त निर्देश दिया गया। डीपीओ ने कहा कि 26 जनवरी तक हर हाल में जितने जॉबकार्डधारी है उनके जॉबकार्ड को आधार कार्ड से जोड़ देना होगा।

बिना आधार सिड़िंग किये उनके मजदूरी का भुगतान होना सम्भव नही है। जिनके जॉबकार्ड आधार से जुड़ गयें है वह तो बेहतर है पर जिनका नही जुड़ा है वे  बोलकर आधार सिडिंग अनिवार्य रूप से करा ले। नही तो वैसे मजदूर मजदूरी करने के बाद भुगतान के लिए भटकते रहेंगे। बावजूद मजदूरी का भुगतान नही होगा। इसकी सूचना सभी पंचयतों के मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक को देने की बात डीपीओ ने कार्यक्रम पदाधिकारी को बताया।

वही बकरी शेड़ के बाबत डीपीओ ने बताया कि वैसे सिकटा प्रखंड को बकरी शेड़ निर्माण के लिए लक्ष्य प्राप्त नही है। बावजूद जीविका के स्तर से बकरी शेड़ निर्माण के लिए आवेदन मिलें है। जिसके लिए प्रदेश स्तर से मार्गदर्शन लिया जा रहा है। निर्देश के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जायेगी। बैठक में कनीय अभियंता शम्भू सूमन, बीएफटी राजेश महतो, सुरेन्द्र कुमार, लेखापाल विनगत कुमार समेत रोजगार सेवक मनोज कुमार, वीरेन्द्र प्रसाद, अमित कुमार, चंदन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, जयमंगल राम, रामबखलट उराँव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *